दिल्ली
नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश,


पुलिस को गिरफ्तार आरोपी के पास से 40 हजार रुपये मूल्य के नकली सिक्के मिले हैं। पुलिस ने फैक्ट्री सील कर दी और गिरफ्तार आरोपी को चार दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। उपायुक्त एमएन तिवारी ने बताया कि जिले की वाहन चोरी निरोधक शाखा की टीम शनिवार को रोहिणी सेक्टर-11 और 17 को बांटने वाली रोड पर वाहनों की तलाशी ले रही थी।
पुलिस ने शाहबाद डेयरी की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को रोका। तलाशी के दौरान डिग्गी में दो प्लास्टिक बैग मिले, जिसमें 20-20 पैकेट में करीब सौ-सौ सिक्के रखे थे। सिक्के पांच और दस रुपये के थे। आरोपी के पास से करीब 40 हजार रुपये मूल्य के सिक्के मिले। पुलिस ने रोहिणी सेक्टर-11 निवासी चालक नरेश कुमार (42) को हिरासत में लेकर सिक्कों के बारे में पूछताछ की।
नरेश ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी है। जब पुलिस ने उसे पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा, तो आरोपी पुलिस को बातों में उलझाने लगा। पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की, तब उसने बताया कि बवाना औद्योगिक क्षेत्र में नकली सिक्के बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही है।
इसे हरियाणा निवासी दो सगे भाई सोनू और राजू चलाते हैं। राजेश कुमार इस फैक्ट्री का मैनेजर है। इस खुलासे के बाद पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारा, लेकिन तीनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने फैक्ट्री से सिक्के बनाने वाली मशीन और भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया।