अपराध
पोते ने अपनी दादी की Hockey Stick से पीट-पीट कर दी हत्या


दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे घर से कुछ दूरी पर गड्ढा खोदकर लादु व उसके परिजन शव को दफना रहे थे। लेकिन, इस दौरान एनएच पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को शक हुआ और वो मौके पर पहुंची, जिससे मामले का खुलासा हो गया।
पुलिस ने गांव के एक युवक के बयान पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी लादु को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार लादु की मां सीता कुई का किसी बात को लेकर उसके पति की बुआ टुरकी से झगड़ा हुआ था। वह सुबह आठ बजे शराब पी कर वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने बताया कि उसकी मां का फुआ सास से झगड़ा हुआ है। इसे लेकर वह गुस्से में आ गया। उसने अपने बच्चों से हॉकी स्टीक मंगायी और दादी की पिटाई शुरू कर दी। बुरी तरह से पिटाई के कारण बूढ़ी दादी नमसी उर्फ टुरकी सिंकू की मौके पर ही मौत हो गई।