लखनऊ
अखिलेश को दशहरे का इंतजार, बोले- हम भी मारेंगे रावण


उन्होंने कहा, हालांकि नवरात्र खत्म होगी दशहरा भी आएगा और हमें रावण मारने का मौका मिलेगा। फिर दीवाली आएगी और हम एक-दूसरे के घर जाएंगे और मिठाई भी खाएंगे। बता दें कि दशहरे पर लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं और उनका रावण फूंकने का भी प्रोग्राम है।
उन्होंने कहा, जन्म से लेकर अभी तक बहुत काम करने का मौका मिला उत्तर प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए बहुत काम किया है।
कोई विभाग नहीं होगा जिसमें नया काम न किया हो। कम समय में 5 करोड़ पेड़ लगाए। लैपटॉप बांटने की बात घोषणापत्र में कही गई थी तो तरह-तरह की चर्चाएं हुई कि बंटेगा या नहीं बंटेगा। लेकिन समाजवादी लोगों ने सबसे ज्यादा लैपटॉप बांटे।
सीएम ने कहा, कभी-कभी विरोधी लोग कहते हैं कि हमने जनता को टेबलेट नहीं दिए लेकिन विरोधी लोगों से हमारा कहना है कि उन्होंने जनता को इतनी ‘टेबलेट’ दे दी कि हमें टेबलेट देने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
उन्होंने कहा कि हमारे बनाए हुए पार्कों की विरोधी भी तारीफ करते हैं वहीं दूसरों ने पत्थर के पार्क बनवा दिए।