अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार माइक पेंस की तारीफ

mikepence-05-10-2016-1475658406_storyimageअमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार माइक पेंस ने उपराष्ट्रपति पद की बहस में अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी टिम केन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और बहस के दौरान अपना वर्चस्व बनाकर रखा, जिसके लिए उनकी प्रशंसा हो रही है।

फॉर्मविले, वर्जीनिया के लांगवुड विश्वविद्यालय में 90 मिनट की बहस खत्म होने के बाद राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, माइक पेंस ने बड़ी जीत दर्ज की। पेंस पर हम सभी को गर्व करना चाहिए।

अमेरिकी मीडिया ने भी लगभग इसी तरह की टिप्पणी की। ट्रंप अभियान की बहुत गंभीर आलोचना करने वाले सीएनएन ने कहा कि पेंस ने बहस में जीत हासिल कर ली। केन के उकसावे वाले बयानों के बावजूद बहुत ही संयत और शांत रहने के लिए पेंस की सराहना हो रही है।

दूसरी ओर बहस में बार-बार खलल डालने के लिए केन की आलोचना हो रही है। ट्विटर द्वारा बहस को लेकर जारी परिणामों के अनुसार पेंस के बारे में 60 प्रतिशत बात की गई, जबकि केन को लेकर महज 40 फीसदी।
बहस के दौरान करीब 22,000 नये लोग पेंस से जुड़े जबकि केन के प्रोफाइल को 15,000 नये लोगों ने फॉलो किया। दूसरी ओर राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने केन के प्रदर्शन की सराहना की।

Related Articles

Back to top button