लखनऊ । लोकसभा चुनाव में कारारी हार का सामना करने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने देश को तबाह किया है। लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुलायम ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस की आर्थिक नीतियां देश को बर्बाद करने वाली हैं। इनकी आर्थिक नीति का ही कुपरिणाम है कि देश में 1०० लोगों के पास अकूत संपत्ति है और 1०० करोड़ लोग भूखे और बेहद गरीब हैं। लोकसभा चुनाव में मिली हार पर मुलायम ने कहा कि चुनावों में हार-जीत होती रहती है। जनता ही असली ताकत है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चिंता छोड़कर जनहित में काम करें। उन्होंने कहा ‘‘हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। सरकार सबके लिए होती है चाहे हिंदू हो या मुसलमान। सपा शोषण के विरुद्ध है। वह किसानों बुनकरों और गरीबों के पक्ष में है।’’ इस मौके पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश को समाजवादी विचारधारा की आवश्यकता है। हमें समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के रास्ते पर चलना ही होगा।