राजनीति

आजम बोले, सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो ना दिखाया जाए

azam-khan_getty_160916संभल। भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक पर जहां अलग-अलग तरह की बयानबाजी सामने आ रही है, वहीं समाजवादी पार्टी नेता आजम खान का कहना है कि इस ऑपरेशन का वीडियो सार्वजनिक नहीं होना चाहिए।

आजम खान ने अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी  के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान पर कहा कि इन जैसे नेता मोदी पर भरोसा नहीं कर पा रहे क्योंकि उन्होंने जनता से झूठ बोलकर वोट लिया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं अब संघ द्वारा देशद्रोही बताया जा रहा हूं। मुझे खुशी है कि अब तक तो सिर्फ मैं इस श्रेणी में था और मुझसे पाकिस्तान जाने को कहा गया था, लेकिन अब ये नेता सूची में मुझसे ऊपर हैं।

वहीं आजम खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने से भी नहीं चूके। उन्होंने पीएम को सलाह दी कि वह लखनऊ में रावण जलाने की बजाय गुजरात का रावण जलाएं, जहां मानवता का नरसंहार किया गया था। आजम ने यहां एक बैठक में कहा कि मैं बादशाह से गुजारिश करना चाहता हूं कि लखनऊ में रावण जलाने की जरूरत नहीं है। भारत की राजधानी लखनऊ नहीं है बल्कि नई दिल्ली है और 1947 के बाद अगर मानवता का नरसंहार कहीं हुआ तो गुजरात में हुआ।

उन्होंने कहा कि अगर मोदी रावण जलाना चाहते हैं तो उन्हें गुजरात का रावण जलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों के बाद भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने कहा कि उन्हें मुस्लिम क्षेत्रों में भी वोट मिले। लेकिन वास्तविकता यह है कि भाजपा और संघ ने मुसलमानों को दंगों के दौरान किए गए अपने कृत्यों का उल्लेख कर धमकाया और कमजोर लोगों से वोट झटके।

Related Articles

Back to top button