ज्ञान भंडार

ग्रामीण बैंक काठीटांड से 4.38 लाख की लूट

vlcsnap-2016-10-07-09h07m16s178बेखौफ अपराधियों ने पुलिस के हाई अलर्ट के बीच झारखंड ग्रामीण बैंक की काठी टांड शाखा में घुस कर साढे़ चार लाख रुपए लूट लिए. घटना रातू थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर काठीटांड चौक पर घटी.

लूटेरे बैंक में हेलमेट पहन कर आए थे.बैंक मैनेजर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पांच की संख्या में आए लूटरों ने बैंक के मैनेजर समेत तमाम कर्मियों और बैंक में मौजूद ग्राहकों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया. कैशियर ज्योति कुमारी ने कहा कि एक लुटेरा शराब पीए था. लुटेरे धमकी दे रहे थे, कोई शोर नहीं मचाएगा. जो हल्ला करेगा, उसे गोली मार देंगे.

नहीं था एक भी सुरक्षाकर्मी

घटना ने एक ओर जहां पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाया है वहीं दूसरी ओर बैंक की सुरक्षा इतंजाम की भी पोल खोल दी है.बैंक की सुरक्षा के लिए एक भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है. हालांकि बैंक में लगे सीसीटीवी में लूट की पूरी घटना कैद हो गई है. मौके पर पहुंचे डीएसपी संदीप कुमार मुख्यालय टू ने कहा कि मामले की पड़ताल चल रही है जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि दुर्गा पूजा – मुहर्रम के साथ साथ पीओके में हुए सर्जिकल स्ट्राईक के बाद से राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश मे हाई अलर्ट घोषित किया गया है. बावजूद इसके भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित बैंक में पांच पांच की संख्या में लूटेरे लूट की घटना को अंजाम दे कर चलते बन रहे है अपने आप में हाई अलर्ट पर बड़ा सवाल है.

Related Articles

Back to top button