

बागेश्वर के सानीउडियार के भेटा गांव में गेहूं पिसाने गए सोहन राम की गांव के ही शिक्षक ललित कर्नाटक ने दरांती से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद से सोहन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मृतक के पिता फकीर राम तो जैसे सुन्न हो गए हैं। मां शांति देवी भी बदहवास हैं। दो मासूम बच्चों को इतना पता है कि अब उनके पिता कभी घर नहीं लौटेंगे।