ज्ञान भंडार
घाटी में हिंसक प्रदर्शन में घायल युवक की मौत के बाद तनाव, श्रीनगर में लगा कर्फ्यू


जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के सैदपोरा इलाके का रहने वाला जुनैद अहमद शुक्रवार को घाटी में हुई हिंसक झड़पों के दौरान घायल हुआ था । प्रदर्शन के दौरान अपने घर के बाहर खड़े जुनैद को पैलेट गन के कई छर्रे लगे थे जिसके बाद घायल अवस्था में उसे शेर-ए-कश्मीर चिकित्सा संस्थान में भर्ती कराया गया था ।
जानकारी के मुताबिक जुनैद को सीने और सिर में पैलेट बुलेट लगने के बाद घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था । शुक्रवार को हिंसा में घायल हुए जुनैद की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी । जुनैद की मौत के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सरकार और सुरक्षाबलों के खिलाफ प्रदर्शन किया ।