बिजनेश में मुनाफे के नाम पर बीस लाख की ठगी,गिरफ्तार
लखनऊ। गोमतीनगर क्षेत्र में बिजनेश मं मुनाफे के नाम पर एक जालसाज ने 20 लाख रूपयों की ठगी कर ली। पीड़ित जब उससे पैसा मांगने पहुंचा तो वह धमकी देकर भगा दिया। ठगी का शिकार हुआ पीड़ित गोमतीनगर थाने पहुंचा। जहां उसने पुलिस को तहरीर देकर जालसाज और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद जलसाज को शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। मूल रूप से मुम्बई निवासी नईम खां वारसी हाल में वजीरगंज क्षेत्र में रहते हैं। नईम ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर लखनापुर पोस्ट कोहडा जनपद आजमगढ़, हाल पता विनीतखण्ड, गोमतीनगर निवासी मोहम्मद अंजर सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नईम ने पुलिस को दिये हुए तहरीर में बताया है कि मुम्बई निवासी शमीम अख्तर शेख उसका मित्र है। जो आरोपी मो0 अंजर सिद्दीकी से मुलाकात कराई थी। उस दौरान अंजर सिद्दीकी ने नईम को बिजनेश में साथ काम करने के लिए कहा। शर्तों के आधार पर नईम उसके साथ बिजनेश करने को तैयार हो गया। जिसके बाद अंजर सिद्दीकी ने नईम से 2013 में बिजनेश शुरू करने के लिए रूपये लिए थे। उस दौरान अंजर ने नईम केा बताया था कि बिजनेश में जो मुनाफा होगा उसमें से आधे-आधे का बटवारा कर लेगें। कुछ दिन बाद अंजर ने बिजनेश को सक्रिय रूप से चलाने के लिए 23 अगस्त को ऐरा सर्विस के नाम पर लाखों रूपये चेक के जरिए लिए। इसी क्रम में बिजनेश के नाम पर अंजर ने 14 मार्च 2014 को नईम से रूपयो की मांग की तो वह इंटरनेट के जरिए अंजर को लाखों रूपयें दिये। नईम की माने तो अंजर ने बहन की शादी के लिए भी लाखों रूपये लिए हैं। नईम का आरोप है कि अंजर ने उसका एटीएम कार्ड एवं बैंक का क्रेडिट कार्ड भी चुरा लिया था। जिसके जरिए उसने खाते से लाखों रूपये निकाल लिए थे। नईन ने बताया कि अंजर ने बिजनेश और अन्य कार्या के लिए करीब 20 लाख 50 हजार लिए हैं। उसने बताया कि कुछ दिनों बाद से जब अंजर से सम्पर्क किया तो उसका कुछ पता नहीं लगा। इस पर नईन अंजर के मूल निवासी आजमगढ़ पहुंचा। जहां अंजर के पिता और भाई से अंजर के द्वारा लाखों रूपये लेने की बात कही। इस पर अंजर के पिता ने जमीन बेचकर रूपयों को अदा करने का आश्वासन नईम को दिया। कुछ दिन बाद जब नईम उसके परिजनों से सम्पर्क किया तो वह रूपया देने से साफ इंकार कर दिये। इस पर वह 5 मई को अंजर के पास फोन कर रूपयों की मांग की। अंजर ने नईम को रूपया देने का वादा किया और उसके बुलाये हुए स्थान पर अपने कई साथियों के साथ पहुंचा। जहां अंजर और उसके साथियों ने नईम को रूपया मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर नईम ने अंजर और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने अंजर को शुक्रवार गोमतीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।