विज्ञापनों पर अखिलेश सरकार ने लुटाया सरकारी खजाना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की जनता भले ही गरीबी से बदहाल हो लेकिन सूबे की सरकार मालामाल है। ये हम नहीं बल्कि एक आरआटीआई में हुआ एक खुलासा कह रहा है। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी की एसपी सरकार अपने छवि को बनाने के लिए दोनों हाथों से सरकारी खजाना लुटा रही है।
आरटीआई की जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार साढ़े 4 सालों में अपने विज्ञापन पर 800 करोड़ से ज्यादा खर्च कर चुकी है। यही नहीं चुनावों को देखते हुए विज्ञापन बजट को 4 गुना और बढ़ा दिया गया है।
वहीं खुलासे के बाद सरकार का तर्क है कि सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना सरकार का फर्ज है, ताकि लोग उसका फायदा उठा सकें। सपा प्रवक्ता मोहम्मद शाहिद ने कहा कि सरकार विज्ञापन के जरिए ही लोगों तक पहुंच सकती है। केंद्र की योजना में तो इससे कई गुना ज्यादा खर्चा होता है।
बीजेपी ने खुलासे के बाद सपा सरकार पर हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि इससे जाहिर होता है कि सरकार ने काम कम किया है और बजट खर्च करने के लिए विज्ञापनों का सहारा लिया है। ये साफ तौर पर फिजूलखर्ची है। इसमें कार्यक्रमों के आयोजन पर हुए खर्चे को जोड़ लें तो पता चल जाएगा कि कितना काम हुआ है।
बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक विस्तृत गाइडलाइन तय की है कि जिसमें बताया गया है कि सरकार किस तरह से विज्ञापन पर पैसा खर्च करेगी।
ये पैसा आम आदमी का होता है जिसका इस्तेमाल किसी नेता के महिमामंडन के लिए नहीं किया जा सकता। लेकिन हर सरकार इस आदेश की अनदेखी करने का कोई ना कोई रास्ता निकाल लेती है।