हरियाणा में बेरोजगारों को तीन हजार रुपए मासिक भत्ता मिलेगा
पानीपत। हरियाणा में सरकार पंजीकृत बेरोजगारों को तीन हजार रुपए मासिक भत्ता देगी। यह घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने की है। इसके तहत पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं का पंजीकरण कर उनको रोजगार
भत्ते के रूप में 3000 रूपये देगे और साथ में कुछ काम भी देगे जिसके एवज में उन्हें 6000 रुपए अलग से दिए जाएंगे।
हरियाण के मुख्य मंत्री ने कहा कि 1 नवंबर को हरियाणा उदय के अपने 50 वर्ष पूरे करने जा रहा हैं । इस वर्ष सरकार इसे स्वर्ण जयंती के रूप में मनाएंगे और इसका आरम्भ 1 तारिक को प्रधामंत्री मोदी गुरुग्राम से करेगे। उन्होंने कहा कि हरियाण के कई लाख युवा बेरोजगार है। उनको रोजगार के अवसर देने के लिए गुरुग्राम में रोजगार मीट के चलते 650 लाख के लगभग एमओसी तैयार हुई थी।
जिससे युवायों को रोजगार मिलेंगे ।
इस मौके पर
घरेलू गैस कनेक्शन वितरण का आयोजन किया गया ,जिसमे देश के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बीपीएल परिवारों को मुफ़्त कनेक्शन योजना की शुरुआत बीपीएल परिवारों को फ्री घरेलू गेस कनेक्शन देकर की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के लिए कई घोषणा कर बेरोजगारी पर अंकुश लगाने की भी सरकार की मनसा जताई।
प्रधान ने कहा कि 2017 तक हरियाण को केरोसीन व प्रदूषण मुक्त करने का लक्ष्य है जिसमे हम सफलता हासिल करेंगे। केरोसिन में हरियाणा को 100 करोड़ की सब्सिडी मिलती हैं और 2017 तक हरियाणा के हर घर में एलपीजी पहुंचेगी और 75% सब्सिडी हरियाण को वापस कर दी जायेगी । हरियाण में सरकार ने कई नई प्लांट लगने की योजना बनाई हैं जिसके शुरू में किसानों के खेतो में धान के बाद जो वेस्ट मटीरियल बच जाता हैं उससे बिजली बनाई जाएगी। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे। पानीपत में 500 करोड़ रूपये की लागत से एथनॉल का प्लांट
लगाया जायेगा। इस मौके पर हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने सर्व हरियाणा गर्व हरियाणा पर्व मनाने का निर्णय लिया।