चीन में 23 आतंकवादी धार्मिक चरपंथी गुटों का पर्दाफाश
बीजिंग। चीन में कम से कम 23 आतंकवादी और धार्मिक कप्तरपंथी गुटों का पर्दाफाश हुआ है और 2०० संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा अधिकारियों ने रविवार को इस आशय की जानकारी देते हुए कहा है कि मई महीने में चीन के जिनजियांग उयगुर क्षेत्र में कार्रवाई की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक क्षेत्रीय लोक सुरक्षा विभाग ने बताया है कि पुलिस ने जिनजियांग के होटन काशगार ओर अकसू प्रेफे^र में ऐसे गुटों का खुलासा किया है। इस क्षेत्र में रहने वाली ज्यादातर आबादी मुस्लिम उयगुर है। पुलिस ने छापे के दौरान 2०० विस्फोटक उपकरण भी बरामद किए हैं। कई संदिग्ध 2० से 3० की उम्र के हैं। इन संदिग्धों ने इंटरनेट पर आतंकवादी वीडियो-आडियो देखा और विस्फोटक तैयार करने का गुर सीखा। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने विस्फोटक बनाने का अपना अनुभव साझा किया और चैटिंग टूल टेक्स्ट मैसेज और गैरकानूनी साइटों के जरिए जेहाद का प्रचार किया।