फीचर्डराष्ट्रीय

AIR FORCE ने रात भर आतंकियों पर बरसाए बम,

img_20161012093548KABUL: AFGHANISTAN के पूर्वी नांगरहार प्रांत में अमेरिकी ड्रोन्स के हमले में इस्लामिक स्टेट IS के कम से कम 40 आतंकवादी मारे गए।

टोलो न्यूज की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, हमला प्रांत के अचिन जिले में देर सोमवार को हुआ। अमेरिकी ड्रोन ने जिले के दो विभिन्न हिस्सों में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया था। 
हमले में आईएस का एक शीर्ष आतंकवादी गजनवी ओरुकजाई भी मारा गया था।
हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक अभियान पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
दरगाह पर हुआ हमला 
अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल में हथियारबंद हमलावरों ने एक शिया धर्मस्थल पर हमला किया है। बताया जाता है कि जिस समय हमला हुआ उस समय शिया धर्मस्थल भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
शिया समुदाय मुहर्रम के महीने में अशूरा के दिन इमाम हुसैन की मौत के याद में मातम मना रहे थे। 
हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 30 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।
 

Related Articles

Back to top button