अजब-गजबमनोरंजन

सोनू निगम ने गाया शॉर्ट फिल्म के लिए

30_07_2013-sonunigamमुंबई| सिंगर सोनू निगम ने लघु फिल्म ‘राख’ के लिए एक गीत गाया है। सोनू मानते हैं कि लघु फिल्मों का चलन बढ़ रहा है।

सोनू ने कहा, “मुझे खुशी है कि लघु फिल्मों का चलन बढ़ रहा है। लोगों को फिल्म निर्माण और कहानी पेश करने का एक अलग अंदाज देखने का मौका मिल रहा है।”

सोनू निगम के दोस्त

उन्होंने कहा, “जब मुंबई के मेरे सबसे पुराने और पहले दोस्त राजू सिंह मेरे पास गीत का प्रस्ताव लेकर आए तो मुझे इस फिल्म के साथ जुड़ने को लेकर बेहद खुशी हुई। यह एक खूबसूरत गीत है।”

गीत ‘बस इतना है कहना’ के बोल रश्मी-विराग ने लिखे हैं।

मिलाप जवेरी निर्देशित ‘राख’ एक थ्रिलर फिल्म है। इसमें रिचा चड्ढा, वीर दास और शाद रंधावा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। गीत का फिल्मांकन रिचा पर किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button