फीचर्डराष्ट्रीय

बस आधार कार्ड का नंबर चाहिए,इस दिवाली फ्री में मिलेगा सोना

The Prime Minister, Shri Narendra Modi launches the Gold schemes, in New Delhi on November 05, 2015. 	The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley and Minister of State for Commerce & Industry (Independent Charge), Smt. Nirmala Sitharaman are also seen.

NEW DELHI: इस दिवाली आप सोने का सिक्का जीत सकते हैं। और उसमें आपका AADHAR CARD बेहद काम आएगा।

किफायती विमान सेवा कंपनी एयरएशिया इंडिया ने त्यौहारी मौसम में अपने यात्रियों के लिए लकी ड्रॉ के जरिए सोने के सिक्के जीतने का ऑफर दिया है।
एयरलाइंस ने बताया कि उसकी वैबसाइट, मोबाइल साइट या मोबाइल एप्प से 10 अक्तूबर से 30 अक्तूबर के बीच टिकट बुक कराने वाले यात्री ऑफर के पात्र होंगे। यात्रा की तिथि 17 अक्तूबर से 31 मार्च 2017 के बीच की होनी चाहिए। यात्री के पास आधार नंबर भी होना चाहिए।
लकी ड्रॉ का हिस्सा बनने के लिए उन्हें ‘आई लाइक एयरएशिया इंडिया बिकॉज’ स्लोगन को पूरा करके ‘विनगोल्डएटएयरएशियाडॉटकॉम’ पर अपने टिकट के विवरण के साथ ई-मेल करना होगा। यह प्रतियोगिता 3 सप्ताह तक चलेगी जिसमें हर सप्ताह 5 सौभाग्यशाली विजेताओं को 50-50 ग्राम के सोने के सिक्के मिलेंगे। साथ ही तीसरे सप्ताह के अंत में एक लकी विजेता को बम्पर पुरस्कार के रूप में 250 ग्राम का सोने का सिक्का भी दिया जाएगा। 
विजेताओं की घोषणा हर सप्ताह की समाप्ति के 2 दिन बाद की जाएगी। एयरएशिया इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमर एब्रोल ने कहा, ‘दिवाली/लक्ष्मीपूजा पर सोने का सिक्का उपहार में देना शुभ माना जाता है। हमें उम्मीद है कि हमारे यात्री इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे तथा सोने के सिक्के की उम्मीद में उनकी यात्रा और यादगार बनेगी।’
 

Related Articles

Back to top button