व्यापार

एयरटेल लाया मुफ्त कॉलिंग और डेटा का ऑफर, जानिए कैसे करें एक्टिवेट

14-20-airtel-600नई दिल्ली। रिलायंस जियो के फ्री ऑफर के बाद शुरू हुए प्राइस वॉर के तहत एयरटेल ने मुफ्त कॉलिंग मिनट और इंटरनेट डेटा का ऑफर पेश किया है। इसके तहत करीब 2 जीबी तक मुफ्त डेटा मिलेगा और 50 मिनट एयरटेल से एयरटेल पर मुफ्त कॉलिंग करने को मिलेगी। हालांकि, इसकी कुछ शर्तें भी हैं। तो आइए जानते हैं क्या हैं ये शर्तें और कैसे पा सकते हैं फ्री में मिलने वाले ये फायदे। एयरटेल का धांसू ऑफर, महज 17 रुपए में 1 जीबी डेटा, पर है एक शर्त अपडेटेड ऐप करना होगा डाउलोड एयरटेल ने अपने ऐप मायएयरटेल का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, जिसे आपको डाउनलोड करना होगा। इस अपडेटेड ऐप के अंदर आपको दो नए ऐप मिलेंगे। पहला ऐप है एयरटेल क्लाउड और दूसरा ऐप है एयरटेल डायलर। वॉरेन बफेट की झोली में हर महीने बरसते हैं 10 हजार करोड़ रुपए 2 जीबी का मुफ्त डेटा एयरटेल क्लाउड ऐप के तहत आपको एयरटेल की तरफ से 2 जीबी का मुफ्त ऑनलाइन स्टोरेज मिलेगा।

एयरटेल ने अपने बयान में कहा है कि रात के समय में एयरटेल क्लाउड का इस्तेमाल करने यानी क्लाउड पर डेटा अपलोड करने का कोई चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि, यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए है, पोस्टपेड ग्राहकों को इसका फायदा बाद में दिया जा सकता है। खुशखबरी: 3 साल पुराने दाम पर पहुंचा सोना, आप भी खरीदें 50 मिनट का मुफ्त टॉकटाइम इसके अलावा दूसरा ऐप है एयरटेल डायलर, जिसका इस्तेमाल करके आपको 50 मुफ्त मिनट मिल जाएंगे। हालांकि, ये मिनट सिर्फ एयरटेल से एयरटेल पर फोन करने के लिए होंगे। यह सिर्फ एक बार मिलने वाला फायदा होगा। तो बस मायएयरटेल ऐप डाउनलोड करें और वहां से एयरटेल डायलर पर जाकर 50 मिनट तक मुफ्त में बात करें। मुफ्त में करना चाहते हैं अपना मोबाइल रिचार्ज, ये है ठिकाना! मुफ्त मिलेंगे 100 टीवी चैनल इन दो ऐप के अलावा एयरटेल के अपडेटेड वर्जन में डिट्टो टीवी का ऐप भी मिलेगा, जिसके लिए एयरटेल के ग्राहकों को कोई सब्सक्रिप्शन नहीं देना होगा। एयरटेल के हर ग्राहक को डिट्टो टीवी के तहत करीब 100 टीवी चैनल पूरी तरह से मुफ्त मिलेंगे। डिट्टो टीवी के अलावा अपडेटेड वर्जन में आपको हाइक मैसेंजर, विंक म्यूजिक, विंक मूवीज और एयरटेल मनी जैसे ऐप भी मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button