व्यापार

नए फोन पिक्सल के लिए गूगल किराए पर लेगा कॉमेडी राइटर्स

google_57da81d8e3c49वाशिंगटन :एप्पल को टक्कर देने के लिए गूगल द्वारा अपना नया फोन पिक्सल पेश करने ने बाद अब वे एप्पल के सीरी (डिजिटल ऑनलाइन असिस्टेंट) का अपना वर्जन लेकर आ रहा है. गूगल असिस्टेंट के नाम से रखे गए गूगल के इस डिजिटल ऑनलाइन असिस्टेंट को एप्पल के सीरी से भिन्न होने का दावा कम्पनी द्वारा किया जा रहा है. वह है इसका  सेन्स  ऑफ़ ह्यूमर्स.

गूगल ने अपने इस नए उत्पाद ऑनलाइन असिस्टेंट को रोचक बनाने के लिए कॉमेडी राइटर्स को हायर किया है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि डिजिटल असिस्टेंट अनौपचारिक बातचीत नहीं कर पाते हैं. उनमें बातचीत की कला की कमी होती है. गूगल इसमें बदलाव लाना चाहता है.

आपको बता दे कि गूगल असिस्टेंट मजेदार जोक के साथ ही मौसम का हाल भी बता सकता है या अलार्म सेट कर सकता है. इसके अलावा यह आपके पसंदीदा म्यूजिक बैंड या आपके घर का पता आदि भी याद रख सकता है. ये फीचर्स इसे अधिक मानवीय बनाने में सहयोग करेगा.

Related Articles

Back to top button