उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

जल्द बदल जाएगा आपका मोबाइल नंबर, क्योंकि..

img_20161013110742आने वाले कुछ दिनों में आपका Mobile Number बदल सकता है। आपको 10 के बजाए 11 Digit के Mopbile Numbers याद करने पड़ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि देश में तेजी से Mobile Users की संख्या बढ़ रही है।

देश में बढ़ रहे मोबाइल यूजर्स की संख्या की वजह से मोबाइल सीरीज संकट पैदा हो गया है।  केंद्र सरकार के मुताबिक अभी 125 करोड़ आबादी वाले इस देश में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या 98 करोड़ है और 30 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन हैं। इस साल ही मोबाइल फोन उपभोक्ता संख्या 100 करोड़ हो जाने की उम्मीद है और इंटरनेट कनेक्शन की संख्या दो साल में 50 करोड़ हो जाएगी।
 ऐसे में सूत्रों के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों के पास ग्राहकों को देने के लिए 10 डिजिट नंबर का सीरीज खत्म होने को है। यानी आनेवाले दिनों में आपका मोबाइल नंबर 10 की बजाय 11 डिजिट का हो सकता है। दरअसल नबंर सीरीज संकट पैदा होने के बाद अब कंपनियां इससे निपटने के लिए नए सीरीज की तैयारी कर रही है। ऐसा होने से आपका मोबाइल नबंर अप ने आप 10 से बदलकर 11 अंकों का हो जाएगा।
आपको बता दें कि देश में मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स की कुल संख्या जुलाई में घटकर 103.42 करोड़ पर आ गई, जो जून के अंत तक 103.51 करोड़ थी। ट्राई के मुताबिक देश में मासिक आधार पर फोन ग्राहकों की संख्या घटी है।
 

Related Articles

Back to top button