ज्ञान भंडार
Facebook Messenger के जरिए भेज सकते हैं पैसे, ये है पूरा तरीका
Social networking site Facebook Messenger के जरिए अब मोबाइल पेमेंट भी कर सकते हैं। फेसबुक मैसेंजर एप के US users के लिए यह service शुरू कर दी गई है। जल्द ही दूसरे देशों के फेसबुक यूजर्स के लिए यह सर्विस शुरू कर दी जाएगी।
ये है पूरा Process
पहला स्टेप– एड यॉर डेबिट कार्ड पर क्लिक करें। एंड्रॉयड मैसेंजर एप में प्रोफाइल आईकन पर टैप करें, नीचे स्क्रॉल करें और पेमेंट को टैप करें। iOS एप के लिए सेटिंग्स पर जाएं और पेमेंट्स पर क्लिक कर दें। इसके बाद एड न्यू डेबिट कार्ड कार्ड पर क्लिक करें और प्रोसेस को पूरा कर दें।
दूसरा स्टेप– जिस व्यक्ति को आप पैसे भेजना या उससे मांगाना चाहते है उसकी चैट को ओपन करें। नीचे दिए गए टूलबार में स्पीकर के साइड में दिए गए 3 डॉट पर जाकर मोर के आईकन को टैप करें।
तीसरा स्टेप- पेमेंट को टैप करें और प्रोसेस को पूरा करने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद बॉय डिफॉल्ट आप पे स्क्रीन पर चले जाएंगे। जितनी राशि का भुगतान करना है उसे डालें साथ ही एक नोट में यह स्पष्ट करें कि पेमेंट किस उदेश्य से कर रहे हैं। इसके बाद पे पर टैप करें और और आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
चौथा स्टेप– अगर आप पैसे मांगना चाहते हैं तो स्क्रीन के ऊपर दिए गए रिक्वेस्ट बटन को टैप करें। राशि डालें और वजह स्पष्ट करें। इसके बाद रिक्वेस्ट पर टैप करें और प्रोसेस को पूरा कर दें।