![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/10/rani-mukharji-52f8b53289d61_exlst.jpg)
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने लंबे समय से फिल्मों से दूरी बना रखी हैं. रानी की लास्ट फिल्म ‘मर्दानी’ साल 2014 में आई थी. उसके बाद वह किसी फिल्म में नजर नहीं आईं.
लेकिन अब रानी सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार कमबैक करने की तैयारी में हैं.
रानी इस कमबैक के लिए ऐसा कुछ कर रही हैं जो वह प्रेग्नेंसी से पहले करती थी.
दरअसल रानी का प्रेग्नेंसी के बाद काफी वजन बढ़ गया है, जिस वजह से वह मोटी हो गई हैं.
रानी अपने फिगर को मेनटेन करने के लिए जिम में पसीना बहा रही हैं.
रानी मुखर्जी की फिल्म
खबरों के मुताबिक, रानी डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फिल्म में नजर आएंगी.
फिल्म के बारे में ऑफिशियल कुछ भी नहीं कहा गया है.
इस फिल्म की शूटिंग साल 2017 में जनवरी से की जाएगी.
बीते दिनों रानी माँ बनने के बाद पहली बार दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आई थीं.
इस बार रानी मीडिया से नजर बचाते हुए नहीं बल्कि उनके साथ बात करती हुई दिखाई दीं.
रानी ने इस दौरान कई तस्वीरें भी खिचवाई थीं.