मनोरंजन

अक्षय कुमार की ‘बेबी’ को भा गई उत्तराखंड की ये झील

madhurima-tuli-with-akshay-kumar_1476626089अक्षय कुमार की बेबी को उत्तराखंड की यह झील इतनी भा गई है कि बिजी शेड्यूल के बावजूद  वह इसके दीदार के निकल पड़ी। 
बेबी फिल्म की लीड एक्ट्रेस और उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री मधुरिमा पंत टिहरी झील साहसिक पर्यटन महोत्सव का लुत्फ उठाने टिहरी पहुंची। 

पत्रकार वार्ता में मधुलिका ने बताया उनकी मां विजया पंत कुशल पर्वतारोही रह चुकी हैं। बकौल मधुलिका रविवार को दून से उत्तरकाशी जा रही थी कि इस बीच रास्ते में किसी ने उन्हें टिहरी झील और वहां आयोजित किए जा रहे पर्यटन महोत्सव के बारे में बताया गया।

Related Articles

Back to top button