फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

सरकार के प्रयास से शिक्षा व्यवस्था में हो रहा है सुधार: नीतीश

Nitish-Kumar-Newskeralaपटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा मध्यान भोजन योजना को अच्छी तरह से लागू किये जाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कई ठोस कदम उठाये है जिसके सकारात्मक परिणाम अब मिलने लगे है। 
      श्री कुमार ने शिक्षा दिवस के अवसर पर यहां आयोजित कार्यक्रमको संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाकर प्रदेश को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मध्या? भोजन योजना के तहत केन्द्र सरकार से उपलव्ध करायी जाने वाली राशि पर्याप्त नही है और इस कारण इस योजना को लागू करने में कई तरह की मुश्किलें आ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों में किचन शेड के निर्माण के लिए6० हजाररूपये केन्द्र सरकार मध्या? भोजना योजना के तहत उपलव्ध कराती है जो पर्याप्त नहीं है। राज्य सरकार अपने संसाधन से प्रत्येक किचन शेड के लिए 9० हजाररूपये उपलव्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि मध्या? भोजन योजना को लागू करने के लिए बनायी गयी शिक्षा समिति में माताओं को प्रधानता दी गयी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा समिति के लोग और अभिभावक इसका ध्यान रखें कि विद्यालयों में मध्या? भोजन योजना के तहत बच्चों को अच्छे ढ़ंग से भोजन कराया जा रहा है या नहीं।  

Related Articles

Back to top button