अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

Darul Uloom Deoband का फरमान, दाढ़ी नहीं रखने दे रहे तो छोड़ो नौकरी

img_20161017041910

NEW DELHI : Darul Uloom Deoband ने Indian Airforce के एक अधिकारी को सलाह दी है कि अगर उन्‍हें दाढ़ी नहीं रखने दी जाती है तो वे job छोड़ दें या जब तक उन्‍हें नई job नहीं मिलती है। हर दिन Shave करें और अल्‍लाह से माफी मांगे। इस सलाह के बाद विवाद ने तूल पकड

Darul Uloom Deoband ने अफसर को किसी वकील की मदद लेने की भी सलाह दी है। IAF Officer ने पूछा था- क्‍या करूं JOB छोड़ दूं या जारी रखूं…? ये सलाह आईएएफ अधिकारी को उस सवाल के जवाब में दी गई है, जिसमें उन्‍होंने पूछा था, ‘मैंने काफी कम उम्र में Indian Airforce Join कर ली और उस समय मेरी दाढ़ी नहीं थी।
ब मुझे नौकरी करते हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं। अब मुझे लगता है कि इस नौकरी की वजह से मैं इस्‍लाम के काफी करीब आ गया क्‍योंकि मैं भारत के कई जगहों पर कई तरह के लोगों से मिलता हूं। अब मैं दाढ़ी रखना चाहता हूं, लेकिन एयरफोर्स में इस स्‍टेज पर मुझे दाढ़ी रखने की परमिशन नहीं है। मुझे हर रोज Shave कराना पड़ता है।
ऐसे में मेरे पास दो Option हैं या तो मैं पेंशन का लाभ लिए बिना नौकरी छोड़ दूं या रोज शेव करूं। मुझे सुझाव दें कि मैं क्‍या करूं? नौकरी छोड़ दूं या जारी रखूं?’
  इस सवाल का मदरसे ने जवाब देते हुए बताया, Indian Airforce के नियमों के मुताबिक दाढ़ी बढ़ाने की परमिशन नहीं है और नौकरी की शुरुआत में आपने एग्रीमेंट साइन किया है तो ऐसी स्थिति में आपके पास दो ऑप्‍शन हैं।
अगर आप आर्थिक रूप से मजबूत हैं और job छोड़ने के बाद आसानी से पैसै कमाने का दूसरा source ढूंढ सकते हैं तो आप नौकरी छोड़ सकते हैं। लेकिन अगर आप पैसे कमाने का कोई सही source नहीं अरेंज कर पा रहे हैं तो आप ये नौकरी जारी रखें और अल्‍लाह से माफी मांगते रहें। 
 

Related Articles

Back to top button