जीवनशैली
Winter Tips: घर में महकते गुलाबों से ऐसे करें इस मौसम का वेलकम…
अपने आशियाने में खूबसूरत पौधे लगाने का शौक हर किसी को होता है। सर्दियों के मौसम में ठंड़ी हवाओं में जब गुलाबों की खुशबू घुल जाती है तो मौसम और भी सुहाना लगता है।
लेकिन सर्दियों के मौसम में Gardening काफी मुश्किल काम होता है। ऐसे में आपके खूबसूरत गुलाब के पौधे को खास केयर की जरूरत होती है। यहां जानिए सर्दी के मौसम में गुलाब के फूलों की केयर करने के कुछ आसान टिप्स-
– गुलाब के पौधे सबसे ज्यादा संवेदनशील होते है। उन्हें सबसे ज्यादा केयर की जरूरत होती है। अगर आपके घर में गुलाब के पौधे के पास गंदगी या सूखी पत्तियां हों, तो उसे तुंरत साफ कर दें।
– सर्दियों के दिनों में रात के समय ठंडी हवाएं चलने पर गुलाब के पौधे को किसी बड़ी पॉलीथीन से ढांक दें। आप चाहें तो कार्डबोर्ड बॉक्स या प्लास्टिक बॉक्स का इस्तेमाल भी कर सकते है। इस तरह से गुलाब का पौधा सुरक्षित रहेगा।
– अपने घर में गुलाब के पौधे को गमले में लगाएं ताकि आप उसे उठाकर घर में रख सकें। आप चाहें तो घर के अंदर भी इनडोर गार्डनिंग कर सकते है। इस तरह से गुलाब को जलने या खराब होने से आसानी से बचाया जा सकता है।
– सर्दियों के दिनों में गुलाब के पौधे बहुत जल्दी ड्राई और डिहाईड्रेट हो जाते है। ऐसे में आप हर दिन उन्हे पानी दें ताकि वह ताजे रहें और उनमें पानी की कमी न रहें।
– अगर आपके घर में गुलाब का पौधा काफी बड़ा हो चुका है और उसे अंदर रखना या पूरा ढ़कना मुश्किल है तो उसकी जड़ों को ढांक लें। जड़ों को ढांकने से पूरे पौधे और तने को सर्द हवाओं के सम्पर्क में आने से बचाया जा सकता है।