फीचर्ड

हालात सुधरने पर कम होगी सुरक्षाबलों की संख्या: महबूबा

mehbooba-mufti_1476773922घाटी में हालात सुधरने के बाद सुरक्षा बलों की तैनाती कम हो जाएगी। वे  बैरकों में लौट जाएंगे। यह कहना है मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का। महबूबा ने कहा कि सुरक्षा बलों की तैनात अपनी खुशी या मर्जी से नहीं की गई बल्कि सामान्य जीवन बिताने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई है।
उपद्रवियों द्वारा वाहनों तथा आम नागरिकों को निशाना बनाने की घटनाओं को रोकने के लिए सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। महबूबा ने बच्चों के भविष्य का ख्याल रखते हुए अभिभावकों से घाटी का माहौल सामान्य बनाने में मदद की अपील की।

मुख्यमंत्री आवास पर छात्राओं के प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी। बच्चों का शैक्षिक सत्र बर्बाद न हो इसलिए यह फैसला लिया गया है। कहा कि कोशिश होगी कि विद्यार्थियों को अधिक विकल्प मिलें क्योंकि उनका कोर्स पूरा नहीं हो पाया है।

साथ ही यह भी प्रयास होगा कि सरकारी स्कूल के शिक्षकों से उन्हें परीक्षा से पहले ट्यूशन दिलाई जाए। जहां कहीं भी संभव होगा यह व्यवस्था लागू की जाएगी। पाठ्यक्रम कम करने पर भी विचार होगा, लेकिन, परीक्षा तय समय पर ही होगी।

 

Related Articles

Back to top button