ज्ञान भंडार
सोशल मीडिया के शौक को बदलें करियर में, इस तरह करना होगा काम
करियर डेस्क। अगर सोशल मीडिया आपका पैशन है तो इसे ही आप अपना प्रोफेशन भी बना सकते हैं। आपको जरूरत है सिर्फ कुछ स्किल्स डेवलप करने की। एक सर्वे के मुताबिक 81 परसेंट स्मॉल और मीडियम साइज बिजनेस सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें भी 94 परसेंट बिजनेस मार्केटिंग के लिहाज से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं।डिजिटल विद्या के को-फाउंडर व सीईओ प्रदीप चोपड़ा (दिल्ली) बता रहे हैं कि कैसे डिजिटल मीडिया में करियर बनाया जा सकता है।
फील्ड में आना है तो ये स्किल्स जरूरी
>आप डिजिटल मीडिया के लिए पैशनेट हों।
> कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छी हों।
> राइटिंग स्किल्स अच्छी होना जरूरी है, क्योंकि क्लाइंट के साथ राइटिंग में ही डील की जाती है।
> कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छी हों।
> राइटिंग स्किल्स अच्छी होना जरूरी है, क्योंकि क्लाइंट के साथ राइटिंग में ही डील की जाती है।
कौन फील्ड में आ सकता है
> इस फील्ड में आने के लिए किसी स्पेशिफिक बैकग्राउंड का होना जरूरी नहीं है। प्लेन ग्रैजुएट स्टूडेंट्स भी इसमें अपना करियर बना सकते हैं।
> फील्ड में आने के लिए किसी तरह की टेक्निकल लैंग्वेज भी जरूरी नहीं।
> इस फील्ड में आने के लिए किसी स्पेशिफिक बैकग्राउंड का होना जरूरी नहीं है। प्लेन ग्रैजुएट स्टूडेंट्स भी इसमें अपना करियर बना सकते हैं।
> फील्ड में आने के लिए किसी तरह की टेक्निकल लैंग्वेज भी जरूरी नहीं।