करवा चौथ का शगुन देकर लौट रहे परिवार के साथ हादसा, 5 की मौत
इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि शवों को कब्जे में ले लिया गया है। घटना मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है। स्विफ्ट डिजायर कार में लुधियाना के गांधी नगर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर वाली गली निवासी होजरी कारोबारी परवीन कुमार (50), उसकी पत्नी ज्योति (45), बेटी शिप्रा (22), बेटी रिया (20) तथा बेटा कृष्णा (11) संगरूर से लुधियाना लौट रहे थे।
इंस्पेक्टर ने बताया कि कार को परवीन चला रहे थे। कैंड पुल पार करते ही कार के सामने एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ सड़क पर चली गई। इस दौरान लुधियाना से संगरूर जा रही तेज रफ्तार पीआरटीसी बस के साथ आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में होजरी कारोबारी, उसकी पत्नी, दो बेटियों व बेटे की मौत हो गई। पूरा परिवार की खत्म हो गया।
मृतक परवीन की बहन ने बताया कि परवीन की घर के पास ही गली में ही आरके गुप्ता नाम से होजरी की फैक्ट्री है। फैक्ट्री को वो अपने छोटे भाई लक्की के साथ चलाते थे। लक्की को डेंगू बुखार है, इसलिए डीएमसी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उनकी बड़ी बहन रीटा सिंगला की बेटी सीनू के ससुराल संगरूर में है। बुधवार को करवाचौथ का व्रत होने के कारण मंगलवार दोपहर परवीन परिवार समेत उसे व्रत का सामान देने गए थे।