उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़
कैंप में घुसकर 20 सैनिकों की हत्या
NEW DELHI: ARMY वाले देश की रक्षा के लिए दिन रात अपनी जान दे रहे हैं।
यमन के उत्तर में सऊदी गठबंधन के सैनिकों और यमनी बलों के मध्य होने वाली लड़ाई में यमनी बलों ने अतिक्रमणकारी सेना के 20 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।
अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को सऊदी गठबंधन के सैनिकों ने यमन के उत्तर में स्थित अलजौफ और हज्जा प्रांतों में आगे बढ़ने का प्रयास किया कि यमनी सुरक्षा बलों ने 20 सऊदी सैनिकों को हताहत और दसियों को घायल कर दिया।
यह ऐसी स्थिति है जब यमनी सुरक्षा बलों ने सऊदी अरब के दक्षिण में असीर प्रांत में इस देश के सैनिकों के अतिक्रमण के जवाब में उनके इकट्ठा होने के स्थान पर गोलाबार की जिससे सऊदी सैनिकों को काफी क्षति पहुंची।
युद्ध विराम के बावजूद सऊदी युद्धक विमानों ने एक बार फिर यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर बमबारी की है। इसी प्रकार गुरूवार की सुबह को सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने सादा प्रांत में बमबारी की जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्य मारे गये।