ज्ञान भंडार
PAKISTAN में बड़ा ट्रेन हादसा, ट्रैक पर बिछ गईं लाशें
KARCHI: PAKSITAN में आज सुबह दो रेलों की टक्कर में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। घटना में 25 से ज्यादा गंभीर रूप से घयल हो गए। ये दुर्घटना कराची के लांधी स्टेशन के पास हुई है।
डॉन के अनुसार एक रेल्वे अधिकारी ने बताया कि ये दुर्घटना ज़कारिया एक्सप्रेस के फरीद एक्सप्रेस से टकराने की वजह से हुई।
ट्रेनों की भिड़ंत में दो डिब्बे पलट गए। कई लोगों के मलबे में फंसे होने की भी ख़बर है जिन्हें निकालने की कोशिश जारी है। घायलों को समीप के अस्पताल में दाख़िल किया गया है।
इस दुर्घटना की वजह से रेल यातायात पूरी तरह रुक गया है। फिलहाल दुर्घटना का कारण पता नहीं चला है। इससे पहले नवंबर में बलूचिस्तान में एक रेल के फिसलने से 19 लोग की मौत हुई थी। सितंबर में मुल्तान के पास रेल दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु हुई थी।