ज्ञान भंडार
स्कूलों में आगजनी मामले पर दबाव में आए अलगाववादी
घाटी के स्कूलों में आगजनी की घटनाओं के खिलाफ चौतरफा विरोध के स्वरों से अलगाववादी खेमा दबाव में आ गया है। स्कूली इमारतों को जलाए जाने की सिलसिलेवार वारदातों पर अब तक चुप्पी साधे अलगाववादियों ने बंद के नये शेड्यूल में सात नवंबर को स्कूल सुरक्षा दिवस घोषित किया है।
स्कूलों में आगजनी के लिए भारतीय एजेंसियाें को जिम्मेदार ठहराते हुए अलगाववादियों के कैलेंडर में लोगों से अपील की गई है कि वे सात नवंबर को स्कूल सुरक्षा दिवस मनाएं। स्कूली बच्चों समेत अभिभावक, शिक्षक, समाज के बुजुर्ग, मस्जिदों और हुर्रियत समर्थक समितियों के सदस्य अपने संबंधित स्कूलाें की ओर मार्च करें।
सुबह नौ बजे से मार्च शुरू कर स्कूलों में पहुंचें और सुबह ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक स्कूल परिसर में स्कूल सुरक्षा दिवस आयोजित करें।