हरियाणा विधानसभा का गोल्डन जुबली सत्र शुरू
जेएनएन, चंडीगढ़। प्रदेश विधानसभा का शुक्रवार सुबह विशेष गोल्डन जुबली सत्र शुरू हुआ। इस सत्र को राज्य की गोल्डन जुबली पर साल भर होने वाले आयोजनों के बारे में विधायकों की राय लेने के लिए बुलाया गया है। सत्र शाम तक चलेगा। विधानसभा की बैठक में विपक्ष द्वारा फसलों की बेकद्री, पूर्व सैनिक रामकिशन की मौत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुग्राम में खास घोषणाएं नहीं किए जाने के मुद्दे सत्र में उठाए जा सकते हैैं।
विधानसभा का यह विशेष सत्र सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। इससे पहले नौ बजे विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई। विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, संसदीय कार्यमंत्री प्रो. राम बिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला और कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी भी मौजूद हैं।
विधानसभा के विशेष सत्र में मौजूद सदस्य।
इस विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नोत्तर काल नहीं रखा गया है। कोई ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी नहीं लाया जाएगा। राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने जिन बिलों को अपनी मंजूरी प्रदान की, उसकी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी। इसके अलावा स्पीकर की गैर मौजूदगी में सदन की कार्यवाही चलाने वाले विधायकों के नामों की घोषणा भी संभव है।