अन्तर्राष्ट्रीय
इराक में हिंसा, 10 की मौत
बगदाद। इराक में शुक्रवार को हुए एक कार बम हमले और संघर्ष में कम से कम 1० लोग मारे गए और 56 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने कहा कि निनेवेह की प्रांतीय राजधानी मोसुल के एक गांव में दो कार बम विस्फोट होने से सात लोग मारे गए और 46 लोग जख्मी हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पश्चिमी मोसुल में अल कायदा से अलग हुए गुट इस्लामिक स्टेट इन इराक एवं लेवांट (आईएसआईएल) के आतंकवादियों के साथ संघर्ष में तीन पुलिसकर्मी मारे गए और 1० घायल हो गए।