लखनऊ

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और सपा पर एक बार फ‌िर से न‌िशाना साधा

mayawati_1474814860बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और सपा पर एक बार फ‌िर से न‌िशाना साधा है। उनका कहना है क‌ि भाजपा की पर‌िवर्तन यात्रा स‌िर्फ राजनीत‌िक ड्रामेबाजी है। मायावती ने कहा, बीजेपी सरकार अपनी नाकाम‌ियों पर पर्दा डाल रही है। कहा क‌ि मोदी सरकार झूठ बोल रही है और सपा सरकार में क‌िसान रो रहा है। उन्होंने कहा,  बुंदेलखंड की जनता को कार नहीं रोजगार चाह‌िए।
मायावती ने कहा, बीते दो-तीन द‌िनों में उत्तर प्रदेश में ये बात चली है क‌ि बसपा सरकार में यूपी का व‌िकास नहीं हुआ जो क‌ि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा क‌ि सच्चाई ये है क‌ि अपने शासनकाल बसपा ने गरीब, प‌िछड़ों, दल‌ितों और अन्य धार्मक अल्प संख्यकों के साथ-साथ क‌िसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों के ह‌ित में काम क‌िया जबक‌ि बीजेपी धन्ना सेठों का खजाना भरने का काम कर रही है।
 
 

Related Articles

Back to top button