व्यापार

Reliance Jio ने खोला अब नौकरियों का पिटारा

New Delhi: Reliance Industries की AGM के दौरान Mukesh Ambani ने Jio को Lauch कर Indian Telecom Industry को हि‍ला कर रख दि‍या था। लेकिन अब इस कंपनी ने लाखों को जॉब्‍स का ऑफर भी पेश कि‍या है।

img_20161108033623

अंबानी ने कहा कि‍ रि‍लायंस जि‍यो में कुल 1.20 लाख जॉब्‍स को भरा जाएगा। तो अगर आप रि‍लायंस जि‍यो के साथ काम करना चाहते हैं तो आपको रि‍लायंस जि‍यो पर रजि‍स्‍ट्रेशन कराना होगा। इसके अलावा, कई जॉब्‍स सर्च पोर्ट्ल और एजेंसि‍यों पर जि‍यो के लि‍ए जॉब्‍स की ओपनिंग नि‍काली गई हैं।
रि‍लायंस जि‍यो देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली टेलि‍कॉम ऑपरेटर बन गई है। लॉन्‍च के साथ ही रि‍लायंस जि‍यो डाटा यूजेस के हि‍साब से छठे पायदान पर पहुंच गई। रि‍लायंस जि‍यो की वेबसाइट पर फि‍लहाल वि‍भि‍न्‍न कैटेगरी के लि‍ए 1100 से ज्‍यादा की जॉब्‍स के बारे में बताया गया है।
रि‍लायंस जि‍यो की वेबसाइट पर फि‍लहाल वि‍भि‍न्‍न कैटेगरी के लि‍ए 1100 से ज्‍यादा की जॉब्‍स के बारे में बताया गया है। जॉब्स इस प्रकार है-
सेल्‍स एंड डि‍स्‍ट्रि‍ब्‍यूशन : 165 जॉब्‍स, इंजीनि‍यरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी : 164 जॉब्‍स, कस्‍टमर सर्वि‍सेज : 103 जॉब्स, अन्‍य : 87 जॉब्‍स, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर : 30 जॉब्‍स, आईटी एंड सि‍स्‍टम : 25 जॉब्‍स, सप्‍लाई चेन : 16 जॉब्‍स, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग : 15 जॉब्‍स, कॉरपोरेट अफेयर्स : 14 जॉब्‍स, एचआर एंड ट्रेनिंग : 14 जॉब्‍स, ऑपरेशंस : 6 जॉब्‍स, प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट : 6 जॉब्‍स, अलायंस एंड बि‍जनेस डेवलपमेंट : 5 जॉब्‍स, कॉरपोरेट सर्वि‍स (एडमि‍न) : 2 जॉब्‍स, प्रोक्‍योरमेंट एंड कॉन्‍टेक्‍ट : 2 जॉब्‍स
रि‍लायंस जि‍यो में अप्‍लाई करने के लि‍ए कंपनी की वेबसाइट पर जाएं और करि‍यर पेज पर क्‍लि‍क करें। इसके लिए करि‍यर.जि‍यो.कॉम पर जाएं। न्‍यू यूजर पर क्‍लि‍क करें या डायरेक्‍ट लिंक पर क्‍लि‍क करें। साइट पर जाकर खुद को रजि‍स्‍टर करें। आपको एसएमएस के जरि‍ए मोबाइल पर कन्‍फर्मेशन आएगा। दोबारा करि‍यर.जि‍यो.कॉम पर लॉगइन करें। स्‍टूडेंट्स एंड ग्रेजूएट जॉब्‍स, जि‍योग्राफि‍कल जॉब्‍स, कॉरपोरेट जॉब्‍स और हॉट जॉब्‍स के लि‍ए सर्च करें। आप शहर या अपनी डि‍ग्री के हि‍साब से भी सर्च कर सकते हैं।
जॉब पोर्टल ग्‍लासडोर के मुताबि‍क, रि‍लायंस जि‍यो में वि‍भि‍न्‍न पोस्‍ट में सैलरी के बारे में बताया गया है। इसमें एसि‍स्‍टेंट मैनेजर से लेकर प्रोडक्‍ट मैनेजर की सैलरी 4 लाख रुपए से 18 लाख रुपए तक सालाना है। इसके अलावा, ग्रेजूएट ट्रेनी से लेकर सॉफ्टवेयर डेवलपर की सैलरी 4.90 लाख रुपए तक है। ऐसी करीब 84 जॉब्‍स और उनकी सैलरी के बारे जानकारी दी गई है।
 

Related Articles

Back to top button