मोदी में ‘फैशन आयकन’ देख रहा है अमेरिकी मीडिया
वाशिंगटन। चुनाव में अद्भुत विजय की बदौलत अमेरिकी मीडिया के लिए नरेंद्र मोदी एक अस्वीकार्य व्यक्ति से एक फैशन आयकन बन गए हैं। संभवत: सितंबर महीने में मोदी की आगवानी की तैयारी में अमेरिका जुट गया है। मोदी और ओबामा के बीच सितंबर में होने वाली बैठक के पहले अमेरिका के तीन बड़े मीडिया प्रकाशन टाइम न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन टाइम्स ने मोदी के खास पहनावा ‘मोदी कुर्ता’ का जिक्र किया है। इससे ऐसा लगता है कि वे भारत के इस नए राजनेता के व्यक्तित्व की टोह ले रहे हैं। टाइम लिखता है ‘‘भारत के नए प्रधानमंत्री देश के नए फैशन आयकन हैं’’ इससे संकेत मिलता है कि नरेंद्र मोदी जो पूर्व में विवादित रहे हैं अब अपने विशिष्ट स्टाइल सेंस के लिए जाने जा रहे हैं। मोवाडो घड़ी और वल्गारी चश्मे में विशेष झुकाव रखने वाले एक राजनेता के रूप में मोदी का स्टाइल गजब का है। टाइम कहता है ‘‘उनके नेतृत्व में गुजरात की आर्थिक व्यवस्था बहुत बेहतर हुई ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था लेकिन 2००2 में 1 हजार लोगों की जान लेने वाले गोधरा में हुए दंगे में उनकी भूमिका पर अभी भी सवाल है।’’ न्यूयॉर्क टाइम्स नरेंद्र मोदी : ए लीडर हू इज व्हाट ही वियर्स में लिखता है ‘‘दुनिया के मानदंडों पर गौर करें तो गजब का कौशल रखने वाले भारत के नए प्रधानमंत्री मोदी और फैशन अध्ययन का विषय है।’’ टाइम कहता है ‘‘सचमुच भारत के मानदंडों पर गौर करें तो वहां के नेता पहनावे का उपयोग संचार की वस्तु के तौर पर करते हैं। मोदी इस मामले में पूरी तरह से कूटनीतिक तौर पर भी सबसे अलग हैं।’’ वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार ‘‘भले ही मोदी की छवि एक हिंदुवादी नेता की हो लेकिन ऐसा नहीं है कि वे यूरोपियन डिजाइनर को पसंद नहीं करते।’’ पोस्ट के अनुसार ‘‘मोदी चश्मा वल्गारी का और घड़ी मोवाडी की पसंद करते हैं। एक पारंपरिक व्यक्ति के लिए ये दोनों चीजें थोड़ी अलग है लेकिन उनका विचार बिल्कुल एक बिजनेसमैन की तरह है।’’ टाइम में टुंकु वरदराजन लिखते हैं कि कैसे नरेंद्र मोदी भारत से निकलकर दुनिया भर में चर्चा के विषय बने।