लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले के तूल पकड़ने का भड़ास मीडिया पर उतारने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई को भी जरूरी समझा। देर से जागी प्रदेश सरकार ने शनिवार को उत्तर ने डीएम और एसएसपी को निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री अखिलेश घटना के 11 दिन बाद भी भले ही बदायूं जाना जरूरी न समझा हो मगर उन्होंने बदायूं के डीएम शंभुनाथ यादव तथा एसएसपी अतुल सक्सेना को निलंबित कर दिया। मुख्य सचिव आलोक रंजन और डीजीपी ए.एल. बनर्जी तथा प्रमुख सचिव (गृह) दीपक सिंघल ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित कर ने सरकार की इस कार्रवाई की जानकारी दी।