पर्यटन

मनोरंजन का केंद्र बन रहा जंगल सफारी

jungle-safari-8lzydiरायपुर। नया रायपुर के जंगल सफारी और बॉटेनिकल गार्डन को किसी भी शहर के बीच निर्मित सबसे बड़े जंगल क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। नया रायपुर के एक हजार 216 एकड़ क्षेत्र में अमेरिकी शहरों वाशिंगटन और न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर इन्हें तैयार किया जा रहा है। नया रायपुर के कुल क्षेत्रफल के आठ फीसदी क्षेत्र में जंगल सफारी और बॉटेनिकल गार्डन बन रहा है। इसमें जंगल सफारी का 800 एकड़ एवं बॉटेनिकल गार्डन का 416 एकड़ क्षेत्र शामिल है। नया रायपुर का यह सफारी एवं गार्डन छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश के लोगों के मनोरंजन और शिक्षण का केंद्र बनने जा रहा है। खबर ये भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को इसी जंगल सफारी का लोकार्पण करेंगे।

जंगल सफारी और बॉटेनिकल गार्डन

वन विभाग के प्रमुख सचिव आर.पी. मंडल और प्रधान मुख्य वन संरक्षक बी.एल. सरन ने बताया कि नया रायपुर का जंगल सफारी देश का सबसे बड़ा शहरी जंगल सफारी होगा। जंगल सफारी के तहत यहां चार क्षेत्र तैयार किए जा रहे हैं। इनमें लायन सफारी, टाईगर सफारी, स्लॉथ बीयर (भालू) सफारी और शाकाहारी वन्य जीवों की सफारी शामिल है।

उन्होंने बताया कि जंगल सफारी में तितली पार्क सहित 50 हेक्टेयर क्षेत्र में चिड़ियाघर बनाया जाएगा। सफारी के भीतर स्थित 42 हेक्टेयर की प्राकृतिक झील को वाटर बर्ड एरिया के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे छात्रों एवं पर्यटकों को मनोरंजन के साथ ही पक्षी विज्ञान को समझने का मौका भी मिलेगा।

नया रायपुर में 416 एकड़ में फैला बॉटनिकल गार्डन दक्षिण एशिया के सबसे बड़े वनस्पतिक उद्यान में शामिल है। यहां संरक्षण क्षेत्र, अनुसंधान क्षेत्र, बच्चों के लिए एडवेंचर जोन, सेरीनिटी जोन, औषधीय पादप जोन, पुष्प प्रदर्शनी, ज्ञान एवं शिक्षा क्षेत्र, सार्वजनिक मनोरंजन जोन (बागवानी प्रदर्शन), जलीय उद्यान, प्रयोगशाला, वनस्पतिक संग्रहालय, इंटरप्रिटेशन केंद्र, उष्ण कटिबंधीय द्वीप तथा ध्यान केंद्र जैसे अनेक अलग-अलग क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं।

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुदित कुमार सिंह ने बताया कि बॉटेनिकल गार्डन में तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। इसका मुख्य प्रवेशद्वार लंदन के किव बॉटेनिकल गार्डन के विक्टोरिया गेट की तर्ज पर बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उद्यान के चारों ओर लोहे के ग्रिल का बाउंड्रीवॉल लगाया गया है।

 

Related Articles

Back to top button