अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका ने चीन से कहा, बिना शर्त करो दलाई लामा से बातचीत
धर्मशाला। अमेरिका ने चीन से दलाई लामा से बिना शर्त बातचीत करने और उन नीतियों का समाधान करने के लिए कहा है जिससे तिब्बत में तनाव उत्पन्न हुआ है। शनिवार को सीटीए ने यहां यह जानकारी दी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हाफ ने शुक्रवार को वाशिंगटन में कहा था ‘‘जैसा कि हम लंबे समय से कहते चले आ रहे हैं हम चीन के तिब्बती इलाके में मानवाधिकार की दयनीय स्थिति से अत्यंत चिंतित हैं।’’ हाफ ने कहा ‘‘हम चीन की सरकार से लगातार कहते आ रहे हैं कि तनाव कम करने के लिए वह दलाई लामा या उनके प्रतिनिधियों के साथ बिना किसी पूर्व शर्त के सार्थक बातचीत शुरू करे। स्वाभाविक है कि चीन से तिब्बत में तनाव पैदा करने वाली और विशेष तिब्बती संस्कृति पर आघात करने वाली नीतियों का समाधान करने का आग्रह किया है।’’