उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

राहत की खबर: नासिक करेंसी नोट प्रेस ने RBI को भेजे 500 के 50 लाख नए नोट

note-13-11-2016-1479016210_storyimageनोटों की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए एक राहत की खबर है। जल्द ही लोगों को 500 के नए नोट मिलने लगेगें। इकनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक नासिक करेंसी नोट प्रेस ने आरबीआई को 500 के 50 लाख नए नोटों की पहली खेप सौंप दी है। नासिक प्रेस बुधवार तक 50 लाख नोटों की दूसरी खेप भी भेज देगी।

नासिक स्थित करेंसी प्रेस आरबीआई की उन 9 शाखाओं में से एक है, जो छोटी करेंसी नोट छापने का काम करती हैं। इस प्रेस में 20, 50 और 100 रुपये के नोट भी बड़ी संख्या में छपते हैं। इस समाचार पत्र के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले ही अपनी मैसुरु और पश्चिम बंगाल के सलबोनी स्थित प्रिंटिंग प्रेस में नोट छपवा लिए है। इसके साथ ही नासिक और मध्य प्रदेश के देवास स्थित प्रिंटिंग प्रेस में भी 500 रुपये के नोटों की छपाई जारी है।

सूत्रों के मुताबिक आरबीआई की ओर से इन प्रिंटिंग प्रेसों को वित्तीय वर्ष के अंत तक 500 रुपये के 400 मिलियन यानी 40 करोड़ नोट छापने का टारगेट दिया गया है। दो सप्ताह पहले से ही इन प्रेसों में नोटों की प्रिंटिंग चल रही है।

सिक्योरिटी प्रिंटिंग ऐंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की 9 प्रिंटिंग प्रेसों में आरबीआई के लिए करेंसी छापने का काम किया जाता है। इनमें से दो-दो प्रेसें नासिक और हैदराबाद में है। वहीं, मुंबई, कोलकाता, नोएडा, देवास और होशंगाबाद में एक-एक प्रिंटिंग प्रेस है। इसी बीच बैंकों में हो रही लगातार कैश की कमी के चलते बैंकों ने नोट एक्सचेंज में ग्राहकों को सिक्के देने शुरु कर दिए है।

 
 
 

Related Articles

Back to top button