ज्ञान भंडार

नोट बंदी ने किया सपना पूरा, अकेले बैठकर मल्टीप्लेक्स में देखी फिल्म

seen-film-single_14_11_2016अहमदाबाद। 500-1000 रुपए के नोट बैन होने के बाद जहां एक तरफ लोग परेशान हैं, वहीं इस नोट बंदी ने एक शख्स की सालों पुरानी तमन्ना पूरी कर दी। मल्टीप्लेक्स में 400 से ज्यादा फिल्में देख चुके हरि पांचाल (हरि पांचाल) का एक सपना था कि वह थियेटर में अकेले बैठकर फिल्म देखें। बीते गुरुवार को उनका यह सपना पूरा हो गया। हालांकि, इसके लिए मल्टीप्लेक्स ने अपने नियम में भी फेरबदल किया था।

मल्टीप्लेक्स मैनेजमेंट ने बदला नियम

‘अहमदाबाद मिरर’ में छपी रिपोर्ट के अनुसार, हरि ने गुरुवार दोपहर थिएटर में अकेले बैठकर फिल्म ‘महायोद्धा राम’ देखी। खास बात यह है कि मल्टीप्लेक्स मैनेजमेंट ने नियम को तोड़ते हुए केवल एक आदमी के लिए शो चलाया

यह है नियम

बता दें कि जब मल्टीप्लेक्स में किसी फिल्म की 5 से ज्यादा टिकट नहीं बिक पाती है तो शो को रद्द कर दिया जाता है। ऐसे में या तो टिकट के पैसे रिफंड किए जाते हैं या फिर किसी और को फिल्म की टिकट दे दी जाती है। नोट बंदी के बाद दो दिनों से मची अफरा-तफरी की वजह से मल्टीप्लेक्स मैनेजमेंट ने यह तय किया कि टिकट जितनी भी बिके, शो जरूर चलाया जाएगा।

पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

इस बारे में जब हरि पांचाल से बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘मुझे बस एक बात का मलाल है कि फिल्म देखने के दौरान मैं अपनी पसंद का स्नैक्स नहीं खा पाया क्योंकि मेरे पास सिर्फ 500, 1000 और 50 रुपए के नोट थे। मल्टीप्लेक्स में आप 50 रुपए में कुछ भी नहीं खरीद सकते। मैं पीएम मोदी को शुक्रिया कहना चाहूंगा। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि नोट पर बैन का फिल्म बिजनस पर ऐसा असर पड़ेगा।’

Related Articles

Back to top button