नोकिया D1C का इंतज़ार करने वालो के लिए बुरी खबर
नई दिल्ली : स्मार्टफोन जब से बाजार में आए है नोकिया को स्मार्टफोन की दौड़ से बहार होना पड़ा है क्योंकि यूज़र्स ने नोकिया के विंडोज फ़ोन को पसंद नहीं किया। वही अब खबर मिली है कि नोकिया जल्द एंड्राइड फ़ोन लांच करने वाला है। इस खबर के बाद से नोकिया के चाहने वालो को बेसब्री से इस बात का इंतज़ार होगा की कब नोकिया का एंड्राइड स्मार्टफोन आये लेकिन अब आपके लिए एक बुरी खबर है ।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि नोकिया अपना पहला एंड्राइड स्मार्टफोन D1C नहीं बल्कि टेबलेट लांच करेगा। जानकारी के मुताबिक इस टेबलेट में 3 GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज होगी। इसमें 13.8 इंच का फुल एचडी स्क्रीन और एड्रैनो 505 जी.पी.यू. होगा।
जी.एफ.एक्स. बैंचमार्क पर इसकी स्क्रीन साइज के बारे में भी जानकारी मिल गई है। वही 64 बिट क्वालकाम स्नैपड्रैगन 430 आॅक्टा-कोर प्रोसैसर हो सकता है।