ज्ञान भंडार

हरियाणा में आज बैंक बंद, एटीएम के बाहर लगी लंबी कतारें

14_11_2016-14atmhrआज बैंक बंद होने के कारण विभिन्न बैंकों के एटीएम पर रुपये निकालने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रही।

जेएनएन, अंबाला। 500 व 1000 रुपये की मुद्रा चलन से बाहर होने के कारण लोग रुपये निकालने के लिए सोमवार को पंजाबभर में विभिन्न बैैंकों के एटीएम के बाहर लाइनें लगी रही। आज बैैंक बंद होने के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अंबाला, पानीपत, रोहतक, हिसार, सिरसा, यमुनानगर सहित राज्य के जिलों में सुबह से ही लोग एटीएम के बाहर लाइनों में खड़े दिखे। जिसके पैसे निकल गए वे तो खुश थे, लेकिन कैश खत्म होने के कारण जो पैसे नहीं निकाल पाया उसके चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था।

सबसे ज्यादा निराश वे लोग हुए जिन्होंने गुरु पर्व पर बाहर गुरुद्वारों में जाने की योजना बनाई थी। रुपये न निकल पाने के कारण वह बाहर नहीं जा पाए।

Related Articles

Back to top button