ज्ञान भंडार

पंजाब में बैंक में नोट बदलवाने को आज भी लगी भीड़

15_11_2016-15punbank1nagalnपंजाब में मंगलवार को भी बैंकों और उसके बाहर भीड़ लगी रही। लाेग बैंकों के बाहर सुबह आठ बजे से ही कतारों में लग गए। एटीएम के बाहर भी लोगों की लंबी कतारें नजर आईं।

जेएनएन, चडीगढ़। पंजाब में एक दिन की छु्ट्टी के बाद आज बैंक खुले तो फिर पहले की तरह 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट बदलवाने के लिए लोगों की अापाधापी शुरू हो गई। चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना सहित प्रदेश के सभी शहरों में लाेग बैंकों के बाहर सुबह आठ बजे से ही कतारों में लग गए। एटीएम के बाहर भी ऐसा ही नजारा था। कई शहरों में एटीएम में कैश थोड़ी देर में खत्म हो गया। इस कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बैंक खुलते ही अंदर जाने के लिए लोगों में धक्कामुक्की शुरू हो गई।

गुरु नानक जयंती की छुट्टी रहने के बाद आज बैंक खुले। जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला सहित अधिकतर शहरों व कस्बों में सुबह से ही बैंकाें के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। सभी बैंकों में सुबह आठ बजे से ही लोगों की कतारें लग गईं। कई बैंक शाखाओं में बुजुर्गों और दिव्यांग लोगों के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है। इससे उन्हें काफी राहत मिली। चंडीगढ़ मे पहले की अपेक्षा लोगों को राहत महसूस हुई आैर बैंकों में कतारें पिछले दिनों की अपेक्षा छोटी दिखी।

भिवानी में एक बैंक शाखा के बाहर कतार में लगे लोग।

लुधियाना में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सहित सभी बैंक शाखाओं के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई हैं। कई शहरों में तो हालात यह हो गए हैं कि लोगों की कतारें सड़कों तक पहुंच गई हैं और यातायात भी प्रभावित हो रहा है। बठिंडा, रूपनगर व होशियारपुर में भी बैंकों में और उनके बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है।

पानीपत में एक बैंक की शाखा के बाहर कतार में लगे लाेग।

गुरुदासपुर, पठानकोट और संगरूर में भी ऐसी ही स्थिति है। एटीएम पर लोगों की भीड़ लगी हुइर् है। कई जगह दो से तीन घंटे में ही कैश खत्म होने से एटीएम बंद हो गए। कई जगह एटीएम बंद कर उसके दरवाजे पर कैश खत्म होने की सूचना लगा दी गई।

Related Articles

Back to top button