टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
SBI चीफ ने कहा, नवंबर अंत तक खत्म होगी दिक्कत, ATM से निकलेंगे 20-50 के नोट


एटीएम के बाहर लग रही भीड़ और लोगों को हो रही परेशानी पर अरुंधति ने कहा कि एटीएम में 100 के नोट का फिक्स स्पेस होता है। वहीं, नए नोट का डाइमेंशन बदल गया है, जिसके कारण नोट की कमी है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अरुंधति ने कहा कि वे आशा करती हैं कि नवंबर अंत तक समस्याएं खत्म हो जाएंगी। अगर स्थिति नहीं सुधरी तो 50 और 50 रुपए के नोट आएंगे।
उन्होंने कहा कि यह सुनहरा मौका है कि लोग ज्यादा से एटीएम और डेबिट/क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करेंगे। कैश का प्रयोग जितना कम हो सके उतना करें। इससे लोगों को सहुलियत होगी।