लखनऊ। रेल प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी गाड़ी अपने निर्धारित समय से अपने गन्तव्यों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। इन गाड़ी के लेटलतीफी का हाल यह है कि तय समय से घंटों की देरी से चल रही हैं। जिस कारण से यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ी की देरी से चलने से यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्माें पर पानी के लिए भी समस्या बनी हुई है।रविवार को कई गाड़ियों ने विलंब के कारण यात्रियों को इंताजर करने के लिए मजबूर कर दिया। अमरनाथ एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे की देरी से चारबाग स्टेशन पर पहुंची। वहीं गाड़ी संख्या 13049अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस तीन घंटे की विलंब से चल रही थी। आम्रपाली भी डेढ़ घंटे विलंब रही। इसके अलावा विलंब से चलने वाली ट्रनों में हिमगिरी एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, दून एक्सप्रेस पौन घंटा, पुणे गोरखपुर स्पेशल गाड़ी साढ़े तीन घंटा सहित कई अन्य गाड़िया शामिल रहीं। वहीं गोरखपुर प्रीमियम गाड़ी भी आधा घंटा विलंब रही।