फतेहपुर। खखरेरू थाने के गांव मटिहा मजरे कबरे में आज दोपहर करीब दो बजे अचानक लगी आग ने प्रचण्ड रूप धारण करते हुये सात घरों को जला कर स्वाहा कर दिया। इस अग्निकांड में अनुमान है कि आठ लाख से अधिक की सम्पत्ति का नुकसान बताया जा रहा है। समूचे गांव में हादसे के बाद से कोहराम मचा है। अग्निकांड की सूचना के करीब दो घण्टा बाद पहुची फायर बिग्रेड की टीम ग्रामीणों व थाना पुलिस के साथ आग बुझाने के लिये काफी देर तक जूझती रही, तब जाकर सफलता मिल सकी। हादसे की खबर ग्रामीणों ने उपजिला अधिकारी खागा को दी, लेकिन सूचना के बावजूद भी देर शाम तक राजस्व विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुच सका। यहां तक कि क्षेत्रीय लेखपाल के भी ग्रामीणों को दर्शन नहीं हो सके। सूचना के तत्काल बाद गांव पहुचे उपनिरीक्षक कैलाश नाथ सिंह हमराही सिपाहियों के साथ आग बुझाने के लिये कडी मशक्कत करते रहे। जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 02 बजे अचानक मटिहा गांव निवासी महाबीर कोरी पुत्र महादेव के घर आग लग गयी। तेज लू के साथ आग ने अपना रौद्र रूप धारण करने में कोई विलम्ब नहीं किया और पलक झपकते ही आग ने उमेश कुमार व दिनेश कुमार पुत्रगण महावीर, भुइया बेवा बच्चा, जयराम पुत्र मुन्ना, शिव चन्द्र पुत्र महादेव, घसीटे पुत्र बच्चा के घरों को अपनी आगोस में लेकर खाक कर दिया।