ज्ञान भंडार
SYL पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची हरियाणा सरकार, पंजाब पर लगाए आरोप
सुप्रीम कोर्ट हरियाणा सरकार की उस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि सतलुज-यमुना लिंक नहर मामले में यथास्थिति बनाए रखने के अंतरिम आदेश का पंजाब सरकार उल्लंघन कर रही है। शीर्ष अदालत याचिका पर 21 नवंबर को सुनवाई करेगी।
हरियाणा की ओर से पेश वकील ने न्यायमूर्ति अनिल आर दवे की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष नई याचिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अंतरिम आदेश की अवहेलना कर रही है। उन्होंने याचिका पर जल्द सुनवाई की गुहार की।
जिस पर पीठ ने कहा कि याचिका पर 21 नवंबर को सुनवाई होगी। हाल ही में पंजाब सरकार ने सतलुज-यमुना लिंक नहर को लेकर किए गए भूमि अधिग्रहण को गैर अधिसूचित कर दिया है और भूमि मालिकों को जमीनें वापस देनी शुरू कर दी है।