जानिए क्यों वायरल हो रही हैं, कलेक्टर की पत्नी की तस्वीरें
रायपुर। बस्तर कलेक्टर अमित कटारिया की पत्नी अस्मिता हांडा ने 14 नवंबर को बाल दिवस का पूरा एक दिन आदिवासी गांव में गुजारा। उन्होंने बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। आदिवासी परिधान पहनकर महिलाओं के साथ लोक नृत्य भी किया। आदिवासी महिलाओं और बच्चों के साथ गुजारे पल के फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं, जिन्हें बड़ी संख्या में लोग लाइक कर रहे हैं।
बस्तर कलेक्टर की पत्नी अस्मिता पेशे से कमर्शियल पायलट हैं। कलेक्टर होने के नाते अमित कटारिया आदिवासी गांवों में का दौरा करते रहते हैं। उनकी लोक संस्कृति को भी समझते हैं। उनकी पत्नी ने आदिवासियों और उनकी लोक संस्कृति को समझने के लिए पूरा एक दिन किसी गांव में गुजारने का फैसला लिया।
कटारिया ने बताया कि बकावंड ब्लॉक के कोसमी गांव में अस्मिता सुबह से पहुंच गईं। यहां बाल दिवस का कार्यक्रम रखा गया था।
अस्मिता इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आदिवासी संस्कृति में डूब जाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने आदिवासी महिलाओं का परिधान पहना। कार्यक्रम की अतिथि बनीं। इसके बाद आदिवासी महिलाओं और युवतियों ने लोक नृत्य किया तो अस्मिता भी पहुंच गईं।
अगल-बगल की आदिवासी युवतियों को देखकर उन्होंने भी आदिवासी नृत्य किया। अस्मिता आदिवासी महिलाओं और युवतियों के साथ जंगल में तेंदूपत्ता भी बीनने गईं। उन्होंने पत्तों से भरी टोकरियां भी उठाईं। बुजुर्ग महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाए। कलेक्टर की पत्नी को अपने बीच पाकर गांव के लोग बहुत खुश हुए।