फीचर्डराष्ट्रीय

रामदेव की नजर में मोदी को है जान का खतरा, लेकिन क्यों..?

baba-ramdev-modi_20161119_84133_19_11_2016नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरा बताया है। रामदेव ने ट्वीट कर यह आशंका जताई है। पीएम मोदी द्वारा कालेधन पर रोक के लिए 500 और 1000 के नोटबंदी का रामदेव ने समर्थन करते हुए पीएम की तारीफ भी की।

अपने ट्वीट में रामदेव ने कहा कि ‘आतंकवाद माफिया, पॉलिटिकल माफिया और ड्रग माफिया से पीएम को खतरा है। उन्होंने पीएम मोदी की सलामती की दुआ की। बडोदरा में निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए रामदेव ने हवाई अड्डे पर कहा कि ईमानदार प्रधानमंत्री ने जान जोखिम में डाल कर ऐतिहासिक फैसला किया है। ऐसे में सभी को उनका सहयोग और समर्थन करना चाहिए।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों गोवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिना किसी का नाम लिए अपनी जान को खतरा बताया था। पीएम ने सभा में कहा था कि ‘मैं जानता हूं, मैंने कैसी-कैसी ताकतों से लड़ाई मोल ले ली है। जानता हूं, कैसे लोग मेरे खिलाफ हो जाएंगे। मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे… मुझे बर्बाद कर देंगे, क्योंकि 70 वर्षों की उनकी लूट अब बेकार हो गई, लेकिन मैं हार नहीं मानूंगा।’

Related Articles

Back to top button